Short History

संक्षिप्त परिचय (Short History)

सुरमय वातावरण में स्थित कृषक महाविद्यालय की स्थापना सन् 2001 ई० में की गयी | "सुदूर ग्राम्यांचल में गुणवता युक्त उच्च शिक्षा एवं स्वच्छ परीक्षा" के ध्येय वाक्या के साथ अपनी भूमि महाविद्यालय की नवी रखी | शिक्षण एक शिक्षक का आचरण बन जाता है |
सिमित संसाधनों के साथ स्थापित महाविद्यालय अपने संस्थापक व् प्रबन्धक की दृढ इच्छाशक्ति एवं पवित्र उद्देश्यों की जीवंत स्वरुप है | सतत् प्रगति पथ पर अग्रसर इस महाविद्यालय में वर्त्तमान समय में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा अनुमन्य विविध पाठ्यक्रमों का भी संचालन होता है |